राज्यस्तरीय अंडर-17 बैडमिंटन प्रतियोगिता

राज्यस्तरीय अंडर-17 बैडमिंटन प्रतियोगिता
अनन्य, गरिमा, प्रज्ञा और भारती सेमीफाइनल में जगह बनाई
शिमला, 17 नवम्बर
हिमाचल प्रदेश राज्यस्तरीय अंडर-17 प्रतियोगिता में आज शिमला की अनन्य और प्रज्ञा तथा मंडी की गरिमा और कांगड़ा की भारती ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पकी कर ली। आज खेले गए क्वाटर फाइनल मुकाबलों में शिमला की अनन्य चौहान ने मंडी की शंशीता को, मंडी की गरिमा वर्मा ने शिमला की यक्षिता शर्मा को, शिमला की प्रज्ञा वर्मा ने ऊना की नम्रता को और कांगड़ा की भारती शर्मा ने मंडी की पलक को पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
मैच नियंत्रक पंकज शर्मा ने बताया कि महिला वर्ग के डबल मुकाबलों में मंडी की मलिश्का और पलक ने ऊना की शगुन और शिवांजली की जोड़ी को जबकि ऊना की एलिजा और नम्रता की जोड़ी ने कुल्लू की अंकिता, कनिका की जोड़ी को, भारती और गरिमा की जोड़ी ने शंशीता और वेदांती की जोड़ी को पराजित कर सेमीफाइनल मुकाबले में जगह बनाई।
लड़कों के क्वाटर फाइनल डबल मुकाबलों में प्रणव चंदेल और शिवांश की जोड़ी ने कुल्लू के आदित्य शर्मा और कबीर की जोड़ी को पराजित किया।इससे पहले खेले गए लड़कों के राउंड मुकाबलों में हमीरपुर के शिवांश ने सोलन के कार्तिक धीमान, शिमला के प्रियांश भारद्वाज ने कांगड़ा के विश्वास कोहली, कांगड़ा के दक्षेश ने सोलन के मृणाक को, ऊना के आदित्य ने सिरमौर के दिव्यांश ठाकुर को, हमीरपुर के जतिन ने कांगड़ा के कर्ण शर्मा को, बिलासपुर के प्रणव चंदेल ने सोलन के काव्यन को और हमीरपुर के दिवांश राणा ने शिमला के सार्विक गांगटा को पराजित किया। लड़कों के राउंड डबल मुकाबलों में कुल्लू के आदित्य और कबीर की जोड़ी ने मंडी के ध्रुव और निकुंज की जोड़ी ने, ऊना के ईशान और स्वराज ठाकुर ने कांगड़ा के आयुष राणा और उदय खुल्लर की जोड़ी को, ऊना के आदित्य और सूर्यांश की जोड़ी ने बिलासपुर के निखिल और पीयूष की जोड़ी को तथा मंडी के प्रथम और तुषार सेन की जोड़ी ने कुल्लू के सोनम और सुमित की जोड़ी को पराजित किया।मैच नियंत्रक पंकज शर्मा ने बताया कि बताया 18 नवम्बर को लड़कों के क्वाटर फाइनल व सेमीफाइनल मुकाबले होंगे। इसी तरह लड़कियों के सेमीफाइनल मुकाबले भी कल ही खेले जाएंगे। 19 नवम्बर को प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले होंगे।