शिमला, 8 अगस्त। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज मण्डी जिला में राज्यस्तरीय स्वच्छता श्रमदान उत्सव के शुभारम्भ समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधि समर्पण भावना के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें ताकि वह लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतर सकें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधि अपने क्षेत्र के विकास के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार करें ताकि वह क्षेत्र के लोगों पर अमिट छाप छोड़ सकें। जयराम ठाकुर ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधि विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता श्रमदान उत्सव प्रदेश भर में 15 अगस्त तक एक सप्ताह तक मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि अपने संबंधित क्षेत्रों में जल भण्डारण टैंक और पाठशालाओं में अन्य जल स्त्रोतों में स्वच्छता अभियान चलाएंगे और इस कार्य में सभी महिला मण्डल, युवक मण्डल और अन्य सामाजिक संस्थानों का सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने संबंधित कार्यालयों में भी स्वच्छता सुनिश्चित करेंगे।
द्रंग के विधायक जवाहर ठाकुर ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री तथा अन्य गणमान्यों का स्वागत किया।