राज्य स्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप आरिव, निहारिका,ईशान और नोशी बने अंडर-11 व अंडर-13 के हिमाचल चैंपियन
शिमला। हिमाचल प्रदेश राज्य मिनी अंडर-11 व सब जूनियर अंडर-13 चैंपियनशिप आज शिमला में सम्पन्न हो गई। इस चैंपियनशिप में कांगड़ा के आरिव महाजन कांगड़ा के ही राजवीर सिंह को और ऊना की निहारिका चौधरी कांगड़ा की आराध्य चौधरी को हराकर अंडर-11 की हिमाचल चैंपियन बनी। अंडर-13 एकल मुकाबलों में हमीरपुर के ईशान बधन मंडी के अर्णव शर्मा को और सिरमौर की नोशी रामौल कांगड़ा की आराध्य चौधरी को पराजित कर हिमाचल चैंपियन बनी। लड़कों के अंडर-13 डबल मुकाबले में हमीरपुर के ईशान बधन और वीर कटोच की जोड़ी कांगड़ा के सूर्यांश बड़जात्या और तन्मय आर्य की जोड़ी को हराकर हिमाचल चैंपियन बने। लड़कियों के अंडर-13 डबल मुकाबले में कांगड़ा की अनोशी बिश्नोई और हसीना बेगम की जोड़ी हमीरपुर की गुरवाणी और ऊना की निहारिका चौधरी की जोड़ी को हराकर हिमाचल चैंपियन बनी। समापन समारोह की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष के के शर्मा ने की और विजेताओं को पुरष्कृत किया। के के शर्मा ने इस मौके पर कहा कि हिमाचल के खिलाड़ी लगातार बैडमिंटन में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में प्रदेश के बैडमिन्टन खिलाड़ियों के खेल में और सुधार आएगा और वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन खिलाड़ियों के खेल के स्तर में सुधार के लिए लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने ये भी कहा कि एसोसिएशन पारदर्शी तरीके से काम कर रही है और खिलाड़ियों का कल्याण ही एसोसिएशन की प्रार्थमिकता है। शिमला जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्र शेखर तुर्की ने कहा कि इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 9 जिलों के 120 से अधिक खिलाड़ियों में हिस्सा लिया और 112 से अधिक मैच खेले गए। हिमाचल बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव रमेश ठाकुर ने कहा कि इस चैंपियनशिप के विजेता खिलाड़ी 16 नवंबर से कोलकाता में आयोजित हो रही राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेंगे।