महंगाई को रोक पाने में सरकारी हुई नाकाम : राठौर
शिमला, 14 सितंबर। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने आरोप लगाया है कि प्रदेश सरकार हर मोर्च पर विफल रही है और उसके मंत्री तथा अफसर बेलगाम हो गए हैं। राठौर आज केलंग में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने प्रदेश व केंद्र सरकार पर महंगाई को रोक पाने में भी नाकाम रहने का आरोप लगाया और कहा कि सरकार को इन विफलताओं का खामियाजा अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में भुगतना पड़ेगा। उन्होंने ये भी दावा किया कि कांग्रेस पार्टी लाहौल स्पिति में पंचायत चुनाव भारी मतों से जीतेगी। इस बीच प्रदेश सरकार ने लाहौल स्पिति और पांगी उपमंडल में पंचायत चुनावों को देखते हुए 29 सितम्बर और एक अक्तूबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है।