युवा कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी भंग

नई कार्यकारिणी के चुनाव के लिए सदस्यता अभियान शुरू 
3 सितम्बर तक बनाए जाएंगे सदस्य
मंडी, 6 अगस्त, हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस की कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया है। नयी कार्यकारिणी के चुनाव के लिए सदस्यता अभियान 3 अगस्त बीते शनिवार को कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन शिमला में लांच किया गया। पहली बार वोटर कार्ड के आधार पर सदस्य बनाए जाएंगे। युवा कांग्रेस के चुनाव जेडआरओ  जोन रिटर्निंग आफिसर नवदीप हुड्डा ने कहा कि 18 वर्ष की आयु से लेकर 35 वर्ष तक की आयु के युवा सदस्य बनाए जाएंगे।  5 अगस्त से लेकर 14 अगस्त तक चुनाव लड़ने के लिए नामांकन होंगे। 14 अगस्त से 20 अगस्त के बीच नामांकन की सकूटनी होगी और तत्पश्चात मेंबरशिप करने के लिए 1 महीना का समय दिया जाएगा। फिर परफॉरमेंस के आधार पर चुनावी प्रक्रिया के माध्यम से ब्लॉक अध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, जिला कमेटी, प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश कमेटी का गठन किया जाएगा। साथ में  डिम्पल शर्मा और जिला तरूण ठाकुर, विकास राही और नीलम ठाकुर मौजूद रहे।