पेगासस जासूसी मामले को भाजपा ने बताया निराधार व तथ्यहीन

पेगासस जासूसी मामले को भाजपा ने बताया निराधार व तथ्यहीन

शिमला, 23 जुलाई। पेगासस जासूसी मामले में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए हिमाचल भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा है कि यह मामला पूरी तरह से निराधार और तथ्यहीन है। विपक्षी दल इस मामले को लेकर किसी भी प्रकार के तथ्य सामने नहीं ला पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा का मानना है कि यह एक अंतरराष्ट्रीय साजिश है। उन्होंने कहा कि इस ताकतों द्वारा भारत को बदनाम करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा इस घटिया राजनीति की कड़ी निंदा करती है।

रणधीर शर्मा ने कहा  एनएसओ एक इजरायली कंपनी है, पेगासस इसका प्रोडक्ट है, इस मामले में पेगासस ने इनकार किया है कि हमारे कस्टमर से इसका कनेक्शन नहीं है। कंपनी ने कहा कि इस मामले से हमारा कोई लेना-देना नहीं है । उन्होंने कंपनी का हवाला देते हुए कहा कि भारत के अंदर अगर कहीं टैपिंग होती है या निगरानी की जाती है तो वो अपराधियों, माओवादियों, आतंकवादियों से जुड़ा मामला होता है। उसमें सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जाता है ।

शर्मा ने कहा कि जब संसद का सत्र चल रहा हो तो संसद के अंदर हर मुद्दे पर चर्चा की जा सकती है, परंतु प्रंधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस मुद्दे पर चर्चा करने के आश्वासन देने के बावजूद भी कांग्रेस एवं अन्य विपक्षी दलों के नेता संदद में चर्चा करने के बजाए धरने और प्रदर्शन कर देश की जनता को गुमराह करने का असफल प्रयास कर रहे है।