नकदी के साथ रंगे हाथों दबोचा सट्टेबाज, 1 रूपए के बदले 90 रूपए का देता था लालच

नकदी के साथ रंगे हाथों दबोचा सट्टेबाज, 1 रूपए के बदले 90 रूपए का देता था लालच

November 27, 2021  बद्दी
बद्दी में पुलिस ने एक सट्टेबाज को लोगों को सट्टा लगवाने के लिए उकसाते समय रंगे हाथों धर दबोचा है। पुलिस ने आरोपी के हवाले से 4460 रूपए नकदी बरामद कर जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसरा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बद्दी बाई पास रोड़ पर गुरमीत सिंह निवासी रामनगर खोली डा. नानकपुर, तहसील कालका, थाना पिंजौर लोगों को 1 रूपए के बदले 90 रूपए का लालच देकर दड़ा सट्टा खेलने के लिए उकसा रहा है। जिस पर पुलिस टीम ने दबिश दी और गुरमीत को सट्टा लगवाते हुए धर दबोचा। पुलिस ने उसके हवाले से 4460 रूपये व दड़े सट्टे की पर्चियां बरामद की है।
उधर डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।