मुख्यमंत्री ने पर्वतारोही बलजीत कौर को विशेष प्रोत्साहन राशि प्रदान की

मुख्यमंत्री ने पर्वतारोही बलजीत कौर को विशेष प्रोत्साहन राशि प्रदान की

शिमला, 23 जून। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोलन जिले की कंडाघाट तहसील के अंतर्गत गांव पंजड़ोल की पर्वतारोही बलजीत कौर को पर्वतारोहण क्षेत्र में अर्जित उपलब्धियों के लिए हिमाचल प्रदेश खेल परिषद् के माध्यम से तीन लाख रूपये की विशेष प्रोत्साहन राशि प्रदान की है।

सचिव युवा सेवा एंव खेल डा. एस.एस गुलेरिया ने आज बताया कि बलजीत कौर को प्रदान की गई प्रोत्साहन राशि पूर्णराज्यत्व के स्वर्णिम जयन्ती वर्ष में महिला सक्षमता व बेटी है अनमोल जैसे अभियानों के उद्देश्यों की परिपूर्ति में प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता का परिचायक है। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार समय-समय पर युवाओं की साहसिक गतिविधियों और राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय उपलब्धियों पर यथा सम्भव सम्मान व सहयोग निरन्तर करती है।