हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू से और राहतों पर फैसला आज
मंत्रिमण्डल की बैठक में लिए जा सकते हैं कई अहम फैसले
शिमला, 21 जून। हिमाचल प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू से प्रदेश वासियों को और राहत मिल सकती है। प्रदेश मंत्रिमण्डल की कल शिमला में बैठक प्रस्तावित है। इस बैठक में अन्य मुद्दों के अलावा अनलॉक चरण-3 के तहत कुछ और बंदिशों को हटाए जाने का प्रस्ताव है।
सूत्रों के मुताबिक प्रदेश सरकार बाजारों को खोलने का समय और बढ़ा सकती है। अभी तक प्रदेश में सोमवार से शुक्रवार तक बाजार सुबह नौ बजे से सायं पांच बजे तक खुल रहे हैं लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा राज्य की सीमाओं को पर्यटकों के लिए खोलने के बाद पर्यटन उद्योग में आई तेजदी के चलते सरकार पर एक बार फिर बाजार खुले रखने का समय बढ़ाने का दबाव है। ऐसे में प्रदेश सरकार अब सुबह 10 बजे से रात नौ बजे तक बाजारों को खुला रखने का फैसला ले सकती है। इससे प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों में और तेजी आएगी।
सरकार पर राज्य में धार्मिक स्थलों के कपाट फिर से खोलने का भी भारी दबाव है और मंत्रिमण्डल की कल होने वाली बैठक में इस मुद्दे पर भी फैसला लिया जा सकता है।
प्रदेश में शिक्षण संस्थान लगभग डेढ़ साल से बंद हैं और विद्यार्थियों की परीक्षाएं भी नहीं हुई हैं। हालांकि सरकार ने स्नातक स्तर की परीक्षाएं जुलाई महीने में करवाने का निर्णय लिया है लेकिन अभी समय तय नहीं हुई है। स्कूल खोलने का भी अभी कोई फैसला नहीं हुआ है और सरकार ने शिक्षकों को स्कूल बुलाने का निर्णय प्रिंसिपलों पर छोड़ दिया है। ऐसे में आने वाले दिनों में सरकार शिक्षकों को पूरी संख्या में स्कूल बुला सकती है। हालांकि स्कूल खोलने का सरकार का कोई इरादा नहीं है। क्योंकि कोरोना की तीसरी लहर बच्चों के लिए ज्यादा घातक बताई जा रही है।
सूत्रों के अनुसार सरकार पर सामाजिक और धार्मिक समारोहों को लेकर लगाई गई पाबंदियों को लेकर भी दबाव है। ऐसे में सरकार शादी और धार्मिक जैसे समारोहों में लोगों की मौजूदगी की संख्या बढ़ा सकती है।