टकारला मंडी में धान बेचने को अबतक 114 आवेदन, 42 स्वीकृत : डीसी

टकारला मंडी में धान बेचने को अबतक 114 आवेदन, 42 स्वीकृत : डीसी

शिमला, 12 अक्तूबर। एफसीआई के माध्यम से धान खरीदने के लिए टकारला में स्थापित खरीद केंद्र पर अबतक जिला से 114 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसमें से 42 को स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। इस संबंध में उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने आज कहा कि 66 आवेदनों को सत्यापित करने के बाद मंजूरी दी जाएगी।

राघव शर्मा ने कहा कि तहसील अंब से 41 आवेदन मिले हैं जिसमें से 26 मंजूर हुए हैं। बंगाणा तहसील से एक आवेदन प्राप्त हुआ हैं जिससे सत्यापित करने के बाद स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। उन्होंने कहा कि ऊना तहसील से प्राप्त हुए 11 में से 3, हरोली में से प्राप्त हुए 4 में से 1, घनारी तहसील में से प्राप्त हुए 42 में से 6, उप तहसील ईसपुर से प्राप्त हुए 6 में से 3, गगरेट से प्राप्त में से प्राप्त हुए 2 में से 1, मैहतपुर में से प्राप्त हुए 6 में से 1 तथा जोल से एक आवेदन को स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि अबतक 6 आवेदनों को विभिन्न कारणों के चलते नामंजूर किया गया है।

जिलाधीश ने कहा कि किसानों को अपना धान बेचने के लिए पंजीकरण अनिवार्य किया गया है।

बॉक्स

टाहलीवाल में दूसरा धान खरीद केंद्र खोलने को मिली मंजूरी

एपीएमसी ऊना के अध्यक्ष बलवीर बग्गा ने बताया कि जिला ऊना में एफसीआई के माध्यम से धान की खरीद करने के लिए टाहलीवाल में दूसरा केंद्र स्थापित करने को मंजूरी मिल गई है। बग्गा ने कहा कि कल ओद्यौगिक क्षेत्र टाहलीवाल में खरीद केंद्र शुरू करने के लिए ड्राई रन किया जाएगा और जल्द ही किसानों की सुविधा के लिए इस केंद्र को शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि टाहलीवाल के अतिरिक्त जिला ऊना में टकारला में धान खरीद केंद्र खोला गया है तथा किसान अपना धान बेचने के लिए बेवसाईट के माध्यम से पंजीकरण करवा सकते हैं।