एसजेवीएन के पृथक कर पूर्व लाभ में 15.86 प्रतिशत की वृद्धि

शिमला, 14 अगस्त। एसजेवीएन के अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा ने घोषणा की है कि कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही के लिए 445.07 करोड़ रुपए का पृथक कर पूर्व लाभ दर्ज किया है। आज शिमला में आयोजित कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक के बाद उन्‍होंने कहा कि यह गत वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही के दौरान 384.14 करोड़ रुपए की तुलना में पृथक कर पूर्व लाभ में लगभग 16 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। एसजेवीएन ने जून,2020 को समाप्‍त तिमाही में 301.08 करोड़ रुपए की तुलना में जून, 2021 की तिमाही में 339.54 करोड़ रुपए पर पहुंच कर अपने पृथक शुद्ध लाभ में 12.77 प्रतिशत की वृद्धि भी दर्ज की है ।

नंदलाल शर्मा ने बताया कि एसजेवीएन की नेटवर्थ गत वर्ष की इसी अवधि में 12332.85 करोड़ की तुलना में वित्‍तीय वर्ष 2021-22 की पहलती तिमाही की समाप्ति पर बढ़कर 13100.97 करोड़ रुपए हो गई है, जो महामारी की स्थिति के कारण वर्तमान में वैश्विक उथल पुथल को ध्‍यान में रखते हुए एक उत्‍कृष्‍ट उपलब्धि है । तिमाही के दौरान , एसजेवीएन ने गत वर्ष की पहली तिमाही की तुलना में अपनी प्रति शेयर आय में 11.69 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की थी । इसी प्रकार , कंपनी ने गत वर्ष की पहली तिमाही की तुलना में बुक वैल्‍यू में 6.25 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। जून को समाप्‍त पहली तिमाही के दौरान उत्‍कृष्‍ट वित्‍तीय निष्‍पादन का प्रदर्शन करते हुए कंपनी ने 702.38 करोड़ की कुल आय दर्ज की है ।