एसजेवीएन ने हासिल की 1000 मेगावाट की सौर विद्युत परियोजना
शिमला, 24 सितंबर। एसजेवीएन ने भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास संस्था लिमिटेड (इरेडा) द्वारा जारी ‘रिक्वेस्ट फॉर प्रोपोजल’ (आरएफपी) के माध्यम से 1000 मेगावाट की ग्रिड कनेक्टिड सोलर पीवी विद्युत परियोजना हासिल की है । एसजेवीएन के प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा ने बताया कि कंपनी ने खुली प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के माध्यम से 1000 मेगावाट की कोटेड क्षमता के लिए 2.45 रुपए प्रति यूनिट के अधिकतम टैरिफ पर परियोजना हासिल की है । एसजेवीएन ने भारत सरकार द्वारा 44.72 लाख रुपए प्रति मेगावाट की वायबिलिटी गैप फंडिंग (वीजीएफ) के आधार पर 1000 मेगावाट क्षमता की परियोजनाएं हासिल की है।
नंदलाल शर्मा ने बताया कि एसजेवीएन ने इरेडा द्वारा वीजीएफ पर आधारित 5000 मेगावाट क्षमता की सोलर परियोजनाओं के लिए जारी की गई प्रतिस्पर्धी बोली प्रकिया में भाग लिया था । उन्होंने बताया कि इन परियोजनाओं के निर्माण एवं विकास में लगभग 5500 करोड़ रुपए की लागत संभावित है। परियोजनाओं से प्रथम वर्ष में 2365 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन की संभावना है और 25 वर्षों की अवधि में परियोजनाओं से लगभग 55062 मिलियन यूनिट संचयी विद्युत उत्पादन होगा।
नन्द लाल शर्मा ने बताया कि इस आबंटन के साथ ही एसजेवीएन के पास अब 1345 मेगावाट की सोलर परियोजनाएं निष्पादनाधीन है। इन सभी सोलर परियोजनाओं को मार्च 2023-24 तक कमीशन किया जाना निर्धारित है जो एसजेवीएन की नवीकरणीय क्षमता के लिए एक बड़ी छलांग (विशाल उपलब्धि) होगी ।