ओमिक्रॉन के खतरे को लेकर सिरमौर प्रशासन अलर्ट, 15 जनवरी से पहले पूरे होंगे इंतजाम

ओमिक्रॉन के खतरे को लेकर सिरमौर प्रशासन अलर्ट, 15 जनवरी से पहले पूरे होंगे इंतजाम

January 7, 2022 नाहन
एक ओर जहां सिरमौर जिला में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी के साथ बढ़ रही है, तो वहीं जिला में संक्रमण के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे को लेकर भी जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो चुका है। ऐसे में सिरमौर प्रशासन जिला में सभी आवश्यक तैयारियां पूरी करने में जुटा है। सिरमौर जिला में संक्रमण की रफ्तार पिछले 2 सप्ताह में काफी अधिक बढ़ी है। जिला में महज 3 दिनों के भीतर ही 100 से अधिक लोग संक्रमित पाए गए हैं। चंद दिनों में ही एक बार फिर तेजी से बढ़ते मामलों ने जिला प्रशासन की जनता को भी डरा दिया है। ऊपर से ओमिक्रॉन का खतरा भी मंडरा रहा है। ऐसे में जिला प्रशासन ने 15 जनवरी से पूर्व सभी आवश्यक तैयारियां पूरी करने के सख्त निर्देश जारी कर दिए हैं। मीडिया से बात करते हुए डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने बताया कि जिला में तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों के मद्देनजर अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा की गई है, जिन्हें 15 जनवरी तक जिला के स्वास्थ्य संस्थानों में बिस्तर, ऑक्सीजन आदि के प्रबंध करने के निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इसके साथ-साथ जिला में टास्क फोर्स को भी अलर्ट किया गया है।
डीसी ने बताया कि जिस तरीके से ओमिक्रॉन के खतरे की संभावना जताई जा रही है, उसके मद्देनजर भी सभी आवश्यक तैयारियां पूरी की जा रही है। जिला के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में संक्रमण के उपचार हेतु आवश्यक दवाएं भी उपलब्ध है। डीसी ने बताया कि यदि जिला में स्थिति खराब होती है, तो पॉजिटिव मरीजों के लिए 108 एंबुलेंस के भी प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को कई मामलों में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।