शिमला रामपुर सड़क अवरुद्ध
शिमला, 23 नवंबर । हिन्दुस्तान-तिब्बत सड़क जिसे एनएच-5 के नाम से भी जाना जाता है, शिमला से आगे ठियोग के साथ लगते संधु नामक स्थान के पास खाची मोड़ पर हुए भारी भूस्खलन के कारण अवरुद्ध हो गई है। जानकारी के मुताबिक ये भूस्खलन बीती रात तीन बजे के आसपास हुआ और भारी भरकम चट्टानें तथा मलबा सड़क पर आ गिरा। भूस्खलन के समय सड़क पर कोई वाहन नहीं गुजर रहा था जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। ठियोग की एसडीएम सौरव जस्सल के मुताबिक सड़क को बहाल करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने मशीनरी मौके पर तैनात कर दी है और आज शाम तक सड़क के बहाल हो जाने की संभावना है। उन्होंने लोगों से सड़क बहाल होने तक वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की भी अपील की है।