शिमला जिला मास्टर बैडमिंटन चैंपियनशिप सम्पन्न

सन्नी पापटा, जितेंद्र व ईश्वर बने चैंपियन

विकास व राकेश और सुरेश व ईश्वर डबल के चैंपियन

शिमला, 8 अगस्त। शिमला जिला मास्टर बैडमिंटन चैंपियनशिप व अंतरविभागीय जिला स्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप आज सम्पन्न हो गई। तीन दिनों तक चली इस प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलवंत झौटा ने किया और विजेता तथा उपविजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। उन्होंने अपनी एच्छिक निधि से 15 हजार रुपए का अंशदान भी दिया।

मास्टर बैडमिंटन चैंपियनशिप के आज खेले गए फाइनल मुकेाबले के 35 वर्ष आयु वर्ग में सन्नी पापटा विजेता और जितेंद्र ठाकुर उपविजेता बने। इसी आयु वर्ग के डबल मुकाबले में सन्नी पापटा और विकास सूद चैंपियन विजेता रहे जबकि विजय धौटा और राकेश उपविजेता रहे।

40 वर्ष आयु वर्ग के एकल मुकाबले में जितेंद्र ठाकुर चैंपियन बने जबकि दिनेश मिस्त्री उपविजेता रहे। इसी आयु वर्ग के डबल मुकाबले में ईश्वर कटारिया और सुरेश रणौत चैंपियन बने जबकि धर्मेंद्र और मोहित लखन उपविजेता रहे।

45 वर्ष आयु वर्ग के एकल मुकाबले में ईश्वर कटारिया विजेता और विजय धौटा उपविजेता रहे। इसी आयु वर्ग के डबल मुकाबले में विकास सूद और विजय धौटा विजेता जबकि ज्ञान ठाकुर और ईश्वर कटारिया उपविजेता रहे।

50 वर्ष आयु वर्ग में चंद्र शेखर तुर्की विजेता और पीडी कौशल उपविजेता रहे। इसी आयु वर्ग के डबल मुकाबले में दीपक गुप्ता और पीडी कौशल विजेता जबकि जगदीप गुलेरिया और विनोद ठाकुर उपविजेता रहे। 55 वर्ष आयु वर्ग के सिंगल मुकाबले में चंद्रशेखर तुर्की विजेता और संदीप भाटिया उपविजेता बने जबकि इसी वर्ग के डबल मुकाबले में चंद्रशेखर तुर्की और नरेश शर्मा की जोड़ी विजेता और संदीप भाटिया और सुरेंद्र शर्मा की जोड़ी विजेता रही।

60 वर्ष आयु वर्ग के सिंगल मुकाबले में कमल किशोर विजेता और गुलशन राय उपविजेता रहे जबकि इसी आयु वर्ग के डबल मुकाबले में गुलशन राय और कमल किशोर विजेता व रवनीश द्विवेदी और सनील आंगरा उपविजेता रहे।

इससे पूर्व 45 वर्ष आयु वर्ग के एकल मुकाबले में संघर्षपूर्ण मैच में विजय धौटा ने महबूब शेख को पराजित किया।