शिमला जिला स्तरीय मास्टर बैडमिंटन चैंपियनशिप सम्पन्न जितेंद्र, हिमांशु, ईश्वर, विजय, ज्ञान, मनवीर और चंद्र बने चैंपियन

शिमला जिला स्तरीय मास्टर बैडमिंटन चैंपियनशिप सम्पन्न जितेंद्र, हिमांशु, ईश्वर, विजय, ज्ञान, मनवीर और चंद्र बने चैंपियन

शिमला, 28 अक्तूबर। शिमला जिला स्तरीय मास्टर बैडमिंटन चैंपियनशिप आज शिमला में सम्पन्न हो गई। समापन समारोह की अध्यक्षता शिमला जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के पैटर्न बलवंत झौटा और अध्यक्ष चंद्र शेखर तुर्की ने की और विजेताओं को पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में आज खेले गए फाइनल मुकाबलों में 35 वर्ष आयु वर्ग में जितेंद्र ठाकुर ने सन्नी पापटा को पराजित किया।इसी आयु वर्ग के डबल मुकाबले में सन्नी पापटा और हिमांशु की जोड़ी ने प्रकाश और त्रिभुवन की जोड़ी को हराकर फाइनल मुकाबला जीता। 40 वर्ष आयु वर्ग मुकाबले में हिमांशु ने जितेंद्र ठाकुर को हराकर फाइनल मुकाबला जीता। इसी आयु वर्ग के डबल मुकाबले में हिमांशु और विकास सूद की जोड़ी विजेता बनी। उन्होंने अनिल अवस्थी और गौरव की जोड़ी को हराया। 45 वर्ष आयु वर्ग में ईश्वर कटारिया विकास सूद को हराकर विजेता रहे। इसी आयु वर्ग के डबल मुकाबले में ईश्वर और मनवीर की जोड़ी विजेता और बलवंत झौटा व ज्ञान ठाकुर की जोड़ी उप विजेता बनी। 50 वर्ष आयु वर्ग के एकल मुकाबले में विजय धौटा और ज्ञान ठाकुर संयुक्त विजेता रहे। इसी आयु वर्ग में ज्ञान ठाकुर और विजय धौटा की जोड़ी विजेता जबकि सुरेंद्र चौहान और ज्ञान चंद की जोड़ी उप विजेता रही। 55 वर्ष आयु वर्ग में मनवीर विजेता और संजीव भाटिया उप विजेता रहे। इसी आयु वर्ग में चंद्र तुर्की और मनवीर की जोड़ी विजेता जबकि नरेश शर्मा और संजीव भाटिया की जोड़ी उप विजेता रही। 60 वर्ष आयु वर्ग में चंद्र शेखर तुर्की विजेता और बंसी धर उप विजेता रहे। इसी आयु वर्ग में चंद्र शेखर तुर्की और बंसी धर की जोड़ी विजेता जबकि सुनील आंगरा और कमल किशोर की जोड़ी उप विजेता रही।