शौर्य सूद बने वायु सेना में फाइटर पायलट
शिमला, 24 दिसम्बर शिमला के शौर्य सूद भारतीय वायु सेना में लड़ाकू जहाज उड़ाएंगे। शौर्य सूद ने एयर फोर्स अकादमी हैदराबाद से वायु सेना में फाइटर प्लेन उड़ाने का प्रशिक्षण पास कर लिया है। शौर्य सूद ने खगड़वासल में वर्ष 2019 में एनडीए जॉइन किया था। यंहा से तीन साल का कोर्स पूरा करने के बाद शौर्य सूद ने भारत की प्रतिष्ठित एयर फोर्स अकादमी बिदार, हैदराबाद जॉइन की। एयर फोर्स अकादमी में शौर्य सूद का चयन 17 दिसम्बर, 2022 को फ्लाइंग ब्रांच में हुआ जहां से शौर्य ने अब फाइटर प्लेन उड़ाने का भी प्रशिक्षण भी सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। शौर्य सूद अब बिदार से फाइटर प्लेन की एडवांस ट्रेनिंग हासिल करेंगे। शौर्य सूद ने शिमला के सेंट एडवर्ड स्कूल से 10वीं तक कि पढ़ाई की। इसके बाद दस जमा दो की पढ़ाई शौर्य ने डीएवी लक्कड़ बाजार से नॉन मेडिकल में पूरी की। इसके बाद शौर्य सूद ने एन डी ए की प्रवेश परीक्षा दी और इसमें सफल रहे। शौर्य सूद ने कहा कि उनका बचपन से ही डिफेंस फोर्सेज जॉइन करने का सपना था और अपने माता-पिता के आशीर्वाद से वह अपने इस जुनून को पूरा करने में कामयाब हुए।शौर्य सूद ने अभी युवाओं को अपने संदेश में कहा कि वह जो करते हैं उसे प्यार करें या वह करें जिसे वह चाहते हैं। ऐसा कर वह अपने उन सपनों को पूरा कर सकते हैं जो उन्होंने देखे हैं। शौर्य का कहना है कि युवाओं को अपने जीवन में आने वाली हर कठिनाई से संघर्ष करना चाहिए, लेकिन ये सब आपकी दृढ़ इच्छा शक्ति और कुछ कर गुजरने के जुनून पर निर्भर करता है। इससे कोई भी युवा अपने जीवन मे अधिकतम ऊंचाइयों को छू सकता है। शौर्य सूद के पिता ब्रजेश सूद हिमाचल प्रदेश पुलिस सेवा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात हैं जबकि उनकी माता पूनम सूद सूद गृहणी है। शौर्य के छोटे भाई समर्पित सूद अभी दस जमा दो की पढ़ाई कर रहे हैं।