विधानसभा प्रश्नकाल
2024 में समाप्त हो रही है शानन जल विद्युत परियोजना की लीज
इसे लेने के लिए कोर्ट के माध्यम से मामला उठाएगी सरकार- सुखराम चौधरी
जलशक्ति विभाग में कंपनी के द्वारा रखे गए कर्मचारियों को वेतन न दिए जाने की होगी जांच
शिमला, 13 अगस्त। हिमाचल प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा है कि पंजाब सरकार के अधीन शानन विद्युत परियोजना की लीज 2024 में खत्म होने जा रही है। इस परियोजना की लीज समाप्त होने के बाद राज्य सरकार इसे अपने अधीन लेने का पूरा प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट को लेने के लिए राज्य सरकार ने पंजाब सरकार से मामले को उठाया है। उन्होंने कहा कि अगर बातचीत से मामला नहीं सुलझता तो सरकार न्यायालय के माध्यम से इस परियोजना को हासिल करने का प्रयास करेगी। वे आज विधानसभा में विधायक प्रकाश राणा के सवाल का जवाब में बोल रहे थे।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण ने थाना पलौन जलविद्युत परियोजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है और 12 अगस्त 2021 को इसकी क्लीयरेंस मिल गई है। उन्होंने कहा कि बजट का प्रावधान होते ही इस परियोजना का काम शुरू कर दिया जाएगा।
विधायक रमेश धवाला और राकेश सिंघा के संयुक्त सवाल पर जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि जलशक्ति विभाग में कंपनियों द्वारा रखे गए कर्मचारियों को वेतन न दिए जाने के मामले की सरकार जांच करेगी। राकेश सिंघा ने अनुपूरक प्रश्न में कसुम्पटी डिवीजन में कंपनी के द्वारा रखे गए कर्मचारियों को मई, जून, जुलाई और अगस्त का वेतन न दिए जाने का मामला उठाया और कहा कि सरकार विषय की गंभीरता को देखते हुए क्या उचित कदम उठाएगी।
विधायक अर्जुन सिंह के सवाल के जवाब में जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि वर्ष 2004-05 में कांग्रेस सरकार ने फैसला लिया था कि विभाग में जो भी कर्मचारी सेवानिवृत होगा, वह पद खत्म कर दिया जाएगा। इसी के तहत देहरा मंडल में भी विभाग में 464 पदों को समाप्त किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अपने मौजूदा तीन साल के कार्यकाल में 8000 से ज्यादा पद भरने की प्रक्रिया को जारी रखा हुआ है। इसके तहत ज्वाली मंडल में भी पदों को भरा जाएगा। उन्होंने कहा कि इसमें 2322 पदों को भरने की मंजूरी दे दी गई है।
भाजपा सदस्य कर्नल इंद्र सिंह के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री डा. राजीव सैजल ने कहा कि सुंदरनगर अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट के खाली पद को भरने के लिए 6 महीने का और समय लगेगा। तब तक तक नेरचौक से विशेषज्ञ को भेजने का प्रयास करेंगे, ताकि सेवाएं प्रभावित न हो। उन्होंने कहा कि नागरिक अस्पताल सुंदरनगर में अल्ट्रासाउंड की सुविधा तो है, लेकिन विशेषज्ञ की कमी के कारण वहां पद खाली है, जिस वजह से वहां अल्ट्रासाउंड नहीं हो पा रहे हैं।
धर्मशाला नगर निगम में विभिन्न श्रेणियों के खाली पदों पर भाजपा विधायक विशाल नैहरिया के सवाल पर शहरी विकास मंत्री ने कहा कि धर्मशाला नगर निगम में 138 में से 111 पदों को भरा गया है। शेष 27 पद खाली हैं। उन्होंने कहा कि इन खाली पदों को भरने का प्रस्ताव नगर निगम हाउस से पारित कर विभाग या सरकार को भेजा जाता है। उन्होंने कहा कि यहां पर 2015 से सफाई कर्मचारियों के पदों को डाइंगि काडर में रखा गया है। यहां पर डोर-टू डोर कलेक्शन के लिए कंपनी द्वारा 289 सफाई कर्मचारियों को रखा गया है।