संतोषगढ़ शहर को शीघ्र मिलेगा सीवरेज प्रणाली का लाभ : सत्ती
शिमला, 4 सितंबर। छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज संतोषगढ़ में चल रहे विकासात्मक कार्यों की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि संतोषगढ़ शहर में 22.74 करोड़ रुपये की लागत से 2.5 एमएलडी की क्षमता वाली निर्मित की जा रही सीवरेज प्रणाली का लाभ पूरे शहर को शीघ्र मिलेगा। वर्तमान सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत 6.50 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि संतोषगढ़ में बहुमंजिला ईमारतों तक पानी पहुंच सके इसके दृष्टिगत 1.88 करोड़ की राशि व्यय करके पानी के दो ओवर हैड टैक का निर्माण किया जा रहा है।
सत्ती ने कहा कि मैहतपुर से संतोषगढ़ सड़क के सुदृढ़ीकरण के लिए 94 लाख रूपये की राशि व्यय की जाएगी। उन्होंने कहा कि संतोषगढ़ में गत तीन वर्षों में वर्तमान सरकार द्वारा लोगों को कम बोल्टेज की समस्या से शहर की जनता को निजात मिली है। उन्होंने कहा कि संतोषगढ़ में 4.54 करोड़ रूपये की लागत से 30 बैडों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य चल रहा है जोकि अंतिम चरण पर है। उन्होंने कहा कि संतोषगढ़ में 1.50 करोड़ रूपये की लागत से स्टेडियम बनाया जाएगा।