आजादी में सिख गुरुओं के योगदान को याद करेगा एडवांस स्टडी

आजादी में सिख गुरुओं के योगदान को याद करेगा एडवांस स्टडी

गुरु तेग बहादुर के 400वें जन्मदिन पर 24 सितंबर से 3 दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार

देश के 30 विद्वान लेंगे हिस्सा

शिमला, 23 सितंबर। आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के उपलक्ष्य में भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान शिमला आजादी में सिख गुरुओं के योगदान को याद करेगा। इसके तहत संस्थान गुरु तेग बहादुर के 400वें जन्मदिवस पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन करेगा। भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान के निदेशक चमनलाल गुप्ता ने आज शिमला में एक पत्रकार वार्ता में कहा कि इस सेमिनार में देश भर से 30 विद्वान शामिल होंगे। सेमिनार में सिख गुरुओं के स्वतंत्रता में योगदान पर चर्चा होगी और बाद में इसकी एक स्मारिका भी प्रकाशित की जाएगी।

चमनलाल गुप्ता ने कहा कि इस राष्ट्रीय सेमिनार के संयोजक पंजाब के पुलिस महानिदेशक मनमोहन सिंह होंगे। सेमिनार में सिखों के इतिहास और सिख गुरुओं द्वारा देश की आजादी के लिए किए गए अविस्मरणीय कार्यों पर चर्चा होगी।

चमन लाल गुप्ता ने एक सवाल के जवाब में माना कि भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान का शोध कार्य कोरोना महामारी के कारण प्रभावित हुआ है। उन्होंने बताया कि इस समय संस्थान में केवल चार छात्र ही शोध कर रहे हैं। भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान शिमला में एक समय में 40 से 50 शोधकर्ता शोध करते हैं। कोरोना महामारी के दौरान भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान को सभी प्रकार की गतिविधियों के लिए बंद कर दिया गया था। हालांकि अब इसे पर्यटकों और स्थानीय लोगों की आमद के लिए खोल दिया गया है और अब लोग इस प्रतिष्ठित वे हेरिटेज संस्थान का अवलोकन कर सकते हैं।