जम्मू आतंकी हमले के दृष्टिगत हिमाचल में भी बढ़ी सुरक्षा
शिमला, 29 जून। जम्मू टेक्निकल एयरपोर्ट पर हुए ड्रोन हमले के दृष्टिगत हिमाचल प्रदेश में भी सैन्य संस्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यही नहीं राज्य के सभी पर्यटक स्थलों पर भी सुरक्षा बलों की उपस्थित बढ़ा दी गई है और हथियारबंद कमांडो को गश्त में शामिल किया गया है।
हिमाचल प्रदेश में इन दिनों पर्यटन सीजन पूरे जोरों पर है। ऐसे में देश के हर कोने से लोग यहां घूमने पहुंच रहे हैं और इनमें कोई भी असामाजिक तत्व शामिल हो सकता है। नतीजतन स्थानीय प्रशासन कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता। इसीलिए सुरक्षा व्यवस्था और चाक चौबंद कर दी गई है और सभी संवेदनशील स्थानों पर हथियारबंद जवान तथा कमांडो तैनात किए गए हैं। इनमें त्वरित प्रतिक्रिया बल के कमांडो भी शामिल हैं।
राज्य में स्थित सभी सैन्य संस्थानों में आने जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। साथ ही आतंक के नए स्वरूप से निपटने के लिए भी दिन रात कड़ी चौकसी की जा रही है। प्रदेश की सीमाओं पर भी आने-जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और वाहनों की तलाशी भी ली जा रही है। कोई भी आसामाजिक तत्व पर्यटकों के भेष में हिमाचल में प्रवेश न कर सके।