डीएसपी की मौजूदगी में हुई आत्महत्या करने वाले शख्स के दुकान की तलाशी

डीएसपी की मौजूदगी में हुई आत्महत्या करने वाले शख्स के दुकान की तलाशी

 नाहन 18 दिसम्बर  :- मुख्य बाजार संगड़ाह में गत 3 दिसंबर को जहर खाकर आत्महत्या वाले दुकानदार जीवन चौहान की दुकान की पुलिस द्वारा डीएसपी की मौजूदगी में तलाशी ली गई।‌ इस दौरान पुलिस को एक कागज के टुकड़े मिले, जिसके सुसाइड नोट होने की आशंका है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार गत 3 दिसंबर से जीवन चौहान के परिवार के सदस्य अथवा रिश्तेदार क्षेत्र से बाहर होने के चलते दुकान की तलाशी नहीं ली जा सकी थी, हालांकि दुकान को उनकी मौत के बाद सील कर दिया गया था। फटे हुए कागज के सुसाइड नोट होने की आशंका है। गौरतलब है कि, जीवन चौहान दो बार व्यापार मंडल संगड़ाह के प्रधान रह चुके हैं और स्थानीय व्यापारियों द्वारा इस मामले मे निष्पक्ष जांच व कार्यवाही की अपील की गई है। 3 दिसंबर को जहर खा चुके जीवन को संगड़ाह अस्पताल से मेडिकल कॉलेज नाहन व वहां से पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया, जहां अगले दिन उनकी मृत्यु हो गई थी। जानकारी के अनुसार उनके बयान भी नही हो सके थे। उनके निधन पर शोक स्वरूप संगड़ाह में आधा दिन बाजार भी बंद रहा था। तलाशी के दौरान घटनास्थल पर मौजूद डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने बताया कि, दुकान से तलाशी के दौरान फटे हुए कागज के टुकड़े मिले हैं, जो कि पढ़ने लायक नहीं है। कागज के सुसाइड नोट होने का अंदेशा है, जिसके चलते इसे फॉरेंसिक लैब भेजा जा रहा है। एफएसएल रिपोर्ट के बाद पुलिस द्वारा इस मामले में आगामी कार्यवाही की जाएगी।