30 मई एवं 1 जून को ब्राॅकहस्ट से एसडीए क्राॅसिंग कसुम्पटी सड़क आवाजाही के लिए रहेगी बंद

30 मई एवं 1 जून को ब्राॅकहस्ट से एसडीए क्राॅसिंग कसुम्पटी सड़क आवाजाही के लिए रहेगी बंद

शिमला 29 मई अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) शिमला अजीत भारद्वाज ने आदेश जारी करते हुए बताया कि 30 मई, 2024 एवं 1 जून, 2024 को ब्राॅकहस्ट से एसडीए क्राॅसिंग कसुम्पटी सड़क आपातकालीन वाहनों एवं चुनाव से संबंधित वाहनों को छोड़कर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहेगी। उन्होंने कहा कि यह सड़क लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत पोलिंग पार्टियों के आने-जाने तथा सुरक्षा के लिहाज से बंद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 30 मई को यह सड़क प्रातः 8 बजे से सांय 6 बजे तक तथा 1 जून को यह सड़क सांय 6 बजे से देर रात्रि 3 बजे तक बंद रहेगी।