हिमाचल के स्कूलों में आज से फिर लौटी रौनक

शिमला, 2 अगस्त। हिमाचल  प्रदेश में करीब साढ़े तीन महीने बाद आज से स्कूल फिर से खुल गए हैं। कोविड प्रोटोकॉल के तहत दसवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों की नियमित कक्षाएं आज से लगना शुरू हो गई है। शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को कोविड एसओपी का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिये हैं और स्कूलों को अपने स्तर पर माइक्रो प्लान बनाने को भी कहा गया है। स्कूल परिसर में भीड़ एकत्रित न हो इसके लिये विद्यार्थियों के आने जाने के समय में 10 से 15 मिनट का अंतर रखा गया है। एसओपी के मुताबिक स्कूलों से कहा गया है कि दोपहर भोजन का समय भी अलग-अलग होगा। आदेशों में कहा गया है कि थर्मल स्केनिंग करने के बाद ही छात्रों व अध्यापकों को स्कूलों में प्रवेश मिलेगा। विभाग ने साफ किया है कि खांसी, जुकाम, बुखार के लक्षण वाले विद्यार्थियों व अध्यापकों को स्कूलों में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा पांचवीं व आठवीं के विद्यार्थी केवल परामर्श के लिये स्कूल आ सकते हैं।