हिमाचल में स्कूलों में फिर लौटी रौनक

9वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थी पहुंचे स्कूल
शिमला, 26 सितंबर। हिमाचल प्रदेश में बीते लगभग पौने दो साल से बंद पड़े स्कूलों में फिर से रौनक लौट आई है। प्रदेश सरकार द्वारा लिए गए फैसले के अनुसार आज 27 सितंबर से प्रदेश में नौवीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूल कोरोना प्रोटोकॉल के तहत खुल गए हैं।
प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेशों के मुताबिक सप्ताह के पहले तीन दिन सोमवार, मंगलवार और बुधवार को दसवीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थी स्कूल आएंगे। अगले तीन दिन यानी वीरवार, शुक्रवार और शनिवार को नौवीं और 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों को स्कूल आने की इजाजत होगी।
गौरतलब है कि प्रदेश मंत्रिमण्डल ने बीते शुक्रवार को हुई बैठक में स्कूलों को फिर से खोलने का निर्णय लिया था। मंत्रिमण्डल ने ये निर्णय राज्य में कोरोना मामलों के कम होने, सभी पात्र लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगा दिए जाने और सीरो सर्वे में प्रदेश के 97 फीसदी से अधिक लोगों में कोरोना के खिलाफ एंटी बॉडी पाए जाने के दृष्टिगत लिया है। यह दीगर बात है कि प्रदेश में इन दिनों कोरोना मामलों में बढ़ोतरी हो रही है जिसके चलते अभिभावकों में बच्चों को स्कूल भेजने को लेकर अभी भी भय है। अभिभावक इसलिए भी बच्चों को स्कूल भेजने को लेकर आशंकित हैं क्योंकि अभी तक 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन नहीं आई है। ऐसे में इस आयु वर्ग के बच्चों के कोरोना संक्रमित होने की ज्यादा संभावना है।