ऊना जिला के सभी विद्यालय 4 सितंबर तक रहेंगे बंद
50 प्रतिशत क्षमता के साथ होंगे कार्यक्रम
शिमला, 25 अगस्त। हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति के अनुसार कोविड रोगियों की संख्या तथा संक्रमण की दर में कमी आई है और स्थिति में सुधार देखा जा रहा है। लेकिन एहतियातन कोविड महामारी के प्रसार की रोकथाम के लिए सावधानियों और पाबंदियों को अभी भी जारी रखना बेहद जरुरी है। इसीलिए आवासीय विद्यालयों को छोड़कर ऊना जिला के समस्त विद्यालय 4 सितंबर तक बंद रहेंगे जबकि शैक्षणिक व गैर-शैक्षणिक स्टाफ सदस्य स्कूल आते रहेंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि आवासीय विद्यालयों में शिक्षा विभाग द्वारा जारी एसओपी की सख्ती के साथ अनुपालना सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त सभी प्रकार के सामाजिक, शैक्षणिक, मनोरंजक, सांस्कृतिक, धार्मिक व अन्य आयोजनों में इंडोर व आउटडोर स्पेस की क्षमता के 50 प्रतिशत तक ही लोगों को एकत्रित होने की अनुमति रहेगी।
राघव शर्मा ने बताया कि कोविड-19 अनुरुप व्यवहार और अन्य मानकों का उल्लंघन करने पर दोषी के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 से 60, आईपीसी की धारा 188 और अन्य कानूनी प्रावधानों के तहत कार्यवाही अमल में लाई जा सकती है। उन्होंने बताया कि यह आदेश तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक जारी रहेंगे।