हिमाचल में स्कूल खोलने की तैयारी

हिमाचल में स्कूल खोलने की तैयारी

शिमला, 19 सितंबर। हिमाचल प्रदेश में कोरोना महामारी के बीच जल्द ही स्कूल खोले जा सकते हैं। जानकारी के मुताबिक प्रदेश सरकार अब ये मानकर चल रही है कि राज्य में कोरोना संक्रमण काफी कम हो गया है और कोरोना की तीसरी प्रचंड लहर की संभावना नहीं है। क्योंकि राज्य में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को कोरोना की पहली डोज लग चुकी है तथा दूसरी डोज भी सभी लोगों को नवंबर महीने के अंत तक लग जाएगी। नतीजतन ऐसे में प्रदेश में कोरोना महामारी अब नियंत्रित हो चुकी है और स्कूलों को खोलने में कोई हर्ज नहीं है। हालांकि ये दीगर बात है कि स्वास्थ्य विभाग फिलहाल राज्य में स्कूलों को खोलने के पक्ष में नहीं है क्योंकि अभी तक 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को कोरोना का खतरा लगातार बरकरार है। क्योंकि उन्हें किसी तरह की वैक्सीन नहीं लगी है।

हिमाचल प्रदेश में पिछले लगभग पौने दो साल से कोरोना के कारण स्कूल बंद है। इस अवधि में केवल दस दिनों के लिए स्कूल खोले गए लेकिन इन्हीं दस दिनों में शिक्षण संस्थानों में बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मामले आने की वजह से सरकार को स्कूलों को फिर से बंद करना पड़ा। अब जबकि हिमाचल मे 18 साल से अधिक के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है। ऐसे में सरकार नौवीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूलों को खोलने का फिर से प्रयोग करना चाहती है। यह दीगर बात है कि इन कक्षाओं के सभी बच्चों की उम्र 18 साल से कम है और ऐसे विद्यार्थी आसानी से कोरोना की चपेट में आ सकते हैं क्योंकि उन्हें कोई वैक्सीन नहीं लगी है। फिलहाल सरकर ने 21 सितंबर तक स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया है। अब देखना है कि प्रदेश में कम टेस्टिंग के बावजूद प्रदेश सरकार ये जोखिम उठाने के लिए तैयार है या नहीं।