हिमाचल में 8वीं से ऊपर के स्कूल खोलने को सरकार की हरी झंडी

शिमला, 8 अक्तूबर। हिमाचल प्रदेश में कोरोना की स्थिति में सुधार को देखते हुए जयराम ठाकुर सरकार ने राज्य में 8वीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूलों को नियमित तौर पर खोलने के लिए हरी झंडी दे दी है। प्रदेश के मुख्य सचिव रामसुभग सिंह की ओर से आज जारी आदेशों में कहा गया है कि आठवीं से 12वीं तक की सभी कक्षाओं को 11 अक्तूबर से नियमित तौर पर शुरू कर दिया जाएगा।

इन कक्षाओं को नियमित तौर पर शुरू करने के दौरान सभी सरकारी व निजी स्कूलों में शिक्षा विभाग द्वारा कोरोना से बचाव के लिए तैयार की गई एसओपी का कड़ाई से पालन करना होगा। इसके लिए दिशा-निर्देश पहले से ही जारी किए जा चुके हैं जिनमें केविड उपयुक्त व्यवहार का विस्तृत विवरण दिया गया है।

मुख्य सचिव द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है कि स्कूल खोलने को लेकर जारी एसओपी का पालन नहीं करने वाले स्कूलों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम और आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से सभी जिलों में लागू होंगे और अगले आदेशों तक जारी रहेंगे। कोरोना महामारी को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा जारी अन्य बंदिशें और राहतें पिछले आदेशों के मुताबिक जारी रहेंगी।

गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने 10वीं से 12वीं तक की कक्षाएं पहले ही आरंभ कर दी हैं। हालांकि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए 10वीं और 12वीं की कक्षाएं सप्ताह के पहले तीन दिन जबकि नौवीं और 11वीं की कक्षाएं सप्ताह के अंतिम तीन दिन लगाने का निर्णय लिया गया है।