संतोषगढ़ में 5 करोड़ की लागत से बनने वाले सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का सत्ती ने किया भूमि पूजन

शिमला, 13 अक्तूबर। छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज ऊना जिला के संतोषगढ़ में 5 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। उन्होंने कहा कि संतोषगढ़ में सीवरेज सिस्टम बनाने के लिए कुल 22 करोड़ रुपए का एस्टीमेट बना है, जिसके तहत पहले चरण में जल शक्ति विभाग को 7 करोड़ रुपए की पहली किश्त मिली है।

सत्ती ने कहा कि वर्ष 1996 में संतोषगढ़ में सीवरेज सिस्टम बनाने के लिए 2.5 करोड़ का एस्टीमेट बना था, लेकिन काम तेज गति से नहीं चल पाया। आज संतोषगढ़वासियों के सहयोग से इस काम को शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि सीवरेज व्यवस्था के निर्माण के लिए लोगों से बातचीत कर भूमि का अधिग्रहण भी किया गया है और अब यह काम शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि सीवरेज सिस्टम का डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क बनाने के लिए विभाग ने टेंडर लगा दिए हैं और जल्द ही यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। सत्ती ने अधिकारियों को जल्द से जल्द इस काम को पूरा करने के निर्देश दिए और कहा कि अगर परियोजना को पूरा करने के लिए और धन की आवश्यकता पड़ी तो और सरकार से अतिरिक्त धनराशि लाई जाएगी।