बटसेरी भूस्खलन मामला
छितकुल व रकछम में फंसे सभी पर्यटक सुरक्षित निकाले का सांगला घाटी से बाहर
शिमला, 27 जुलाई। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला किन्नौर के बटसेरी में तीन दिन पहले हुई भूस्खलन की घटना के बाद सांगला से आगे छितकुल की ओर जाने वाले मार्ग को आज देर सायं बहाल कर दिया गया। इस हादसे के बाद छितकुल और रकछम में फंसे सभी पर्यटकों को सांगला घाटी से बाहर निकाल लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक ये पर्यटक प्रदेश सरकार द्वारा उन्हें यहां से हेलीकॉप्टर से निकालने का इंतजार कर रहे थे लेकिन फिलहाल प्रदेश सरकार ने ऐसी कोई योजना नहीं बनाई थी और अब सड़क बहाल कर इन पर्यटकों को सड़क मार्ग से ही सुरक्षित निकाल लिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक पर्यटकों को हेलीकॉप्टर से घाटी से बाहर निकालने की इसलिए भी योजना नहीं बनाई गई क्योंकि प्रदेश में मौसम लगातार खराब बना हुआ है और ऐसे में हेलीकॉप्टर उड़ नहीं पा रहा है।
जानकारी के मुताबिक छितकुल और रकछम में फंसे पर्यटकों को वहां से सुरक्षित निकालने के बाद किन्नौर जिला प्रशासन ने सांगला छितकुल सड़क को फिर से वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया है। जिला प्रशासन ने कहा है कि जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की टीम कल 28 जुलाई को सांगला पहुंच रही है और इस टीम से क्लीयरेंस मिलने के बाद ही सांगला-छितकुल मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए खोला जाएगा।
किन्नौर जिला प्रशासन के मुताबिक चट्टानें गिरने से बटसेरी में जिस स्थान पर पुल ध्वस्त हुआ है वहां से लगभग आधा किलोमीटर दूर जिला प्रशासन और सेना द्वारा फुट ब्रिज का निर्माण किया गया है। छितकुल और रकछम में फंसे पर्यटकों को इसी पुल के माध्यम से सांगला घाटी से बाहर निकाला गया। इस बीच छितकुल और रकछम में फंसे इन पर्यटकों के पास पैसे का संकट हो गया था। पर्यटकों का कहना था कि उनका बजट बिगड़ रहा है जिससे उन्हें दिक्कतें हो रही हैं।
इस घटना में तीन रोज पहले पहाड़ से चट्टानें गिरने से नौ पर्यटकों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि तीन लोग इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस घटना के बाद किन्नौर जिला प्रशासन ने सांगला से आगे छितकुल की ओर किसी भी तरह की आवाजाही पर रोक लगा दी है और पर्यटकों को इससे आगे नहीं जाने दिया जा रहा है। जिला प्रशासन ने पर्यटकों को किन्नौर में घूमने के लिए खराब मौसम को देखते हुए एडवाइजरी भी जारी की है।
जिस्पा में भागा नदी में बही तीन दुकानें
लाहौल स्पिति की लाहौल घाटी में हो रही भारी वर्षा के चलते भागा नदी के जलस्तर में भारी वृद्धि हुई है। इस कारण जिस्पा में भागा नदी के किनारे स्थित तीन दुकानें भागा नदी के बहाव में बह गई। नदी के जलस्तर में हुई भारी वृद्धि के दृष्टिगत लाहुल स्पिति जिला प्रशासन ने जिस्पा में भागा नदी के किनारे स्थित सभी लोगों को वहां से हटा दिया है और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है।