मंडी के नए पुल के पास गाड़ी की टक्कर से सांभर की मौत
जंगल से शहर की तरफ आ गया था सांभर का बच्चा
मंडी, 31 जनवरी : मंडी शहर के विक्टोरिया पुल के साथ नए पुल के पास गाड़ी की टक्कर से एक सांभर की मौत हो गई है। घटना सोमवार सुबह की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार यह सांभर जंगल से शहर की तरफ आ गया और नए पुल के पास किसी अज्ञात वाहन ने इसे टक्कर मार दी। टक्कर के बाद यह घायल हो गया था। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम जब मौके पर पहुंची और इसे उपचार के लिए ले जाने लगी, तो उस दौरान इसकी मौत हो गई। आरओ मंडी राजेश कुमार ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सांभर के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आजकल मंडी शहर में काफी ज्यादा धूंध पड़ रही है। सुबह करीब 10 बजे तक पूरा शहर धूंध के आगोश में समाया रहता है। ऐसे में साथ लगते जंगल में रहने वाले जानवर भूले-भटके शहर की तरफ आ जाते हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि सांभर का यह बच्चा भी इसी तरह से शहर की तरफ आ गया और किसी वाहन के साथ टकराने से इसकी मौत हो गई। इससे पहले भी कई जंगली जानवरों के शहर की तरफ आने के मामले सामने आ चुके हैं।