शिमला, 1 जुलाई। देश के मैदानी इलाकों में इन दिनों पड़ रही झुलसा देने वाली गर्मी से बचने के लिए भारी संख्या में पर्यटक हिमाचल का रुख कर रहे हैं। ऐसे में कुछ पर्यटक कानून को भी अपने हाथ में लेने से नहीं हिचक रहे। नतीजतन ऐसे पर्यटकों को पुलिस से उलझना महंगा भी पड़ रहा है। ऐसी ही एक घटना में आज शिमला के व्यस्ततम सर्कुलर रोड पर विक्ट्री टनल पर हरियाणा के एक पर्यटक को ट्रैफिक पुलिस से गाड़ी भगाना उस समय महंगा पड़ा जब ये पर्यटक एक नाके से रुकने के आदेशों के बावजूद गाड़ी को भगाने में सफल रहे लेकिन अगले ही नाके पर पुलिस ने इनकी धुनाई कर डाली।
जानकारी के मुताबिक ट्रैफिक पुलिस ने विक्ट्री टनल पर वाहनों की चेकिंग के लिए नाका लगा रखा था। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने एचआर 06वाई-7720 नंबर की एक कार को रुकने का इशारा किया लेकिन इसमें सवार पर्यटकों ने गाड़ी रोकने की बजाय इसे भगा दिया। लेकिन इस कार को रेलवे स्टेशन के पास ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के सिपाहियों ने पकड़ लिया। इस दौरान पर्यटकों में से एक युवक गाड़ी से बाहर निकला और अपनी गलती के लिए माफी मांगी लेकिन इसी दौरान ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने उसकी अच्छे से धुनाई कर डाली। हालांकि बाद में ये मामला पुलिस थाने तक पहुंच गया और पीटे युवक ने ट्रैफिक पुलिस में ड्यूटी दे रहे कर्मियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। इस घटना के बाद एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को लाईन हाजिर कर दिया गया है तथा डीएसपी ट्रैफिक से इस मामले में पुलिस अधीक्षक शिमला ने दो दिनों के भीतर रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने पर्यटकों की भारी भीड़ का दबाव झेल रहे पुलिस कर्मियों से ड्यूटी के दौरान संयम बरतने की अपील की है साथ ही बड़ी संख्या में पहाड़ों पर घूमने आ रहे पर्यटकों को भी चेतावनी दी है कि वह सड़क पर ड्यूटी दे रहे पुलिस जवानों से न उलझें क्योंकि ये जवान पहले से ही पर्यटकों की भारी आमद का दबाव झेल रहे हैं।