सिरमौर में पालतू पशुओं को सड़क पर छोड़ा तो होगी कारवाई
दिसंबर 2021 तक सिरमौर की सड़कों को आवारा पशु मुक्त करने का है लक्ष्य
शिमला, 27 जुलाई। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में पालतू पशुओं को सड़क पर छोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सड़कों पर पशुओं के पकड़े जाने पर पशुपालकों को जुर्माना देकर उन्हें छुड़ाना होगा। यह बात उपायुक्त राम कुमार गौतम ने आज पशुपालन विभाग की ओर से आयोजित जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।
उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन ने पशुपालकों से बार-बार अपील की है इसके बावजूद सड़क पर मवेशियों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। नाहन, पांवटा साहिब तथा कालाअंब क्षेत्रों में यह समस्या आम हो गई है, जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है। उन्होंने शहरी क्षेत्र में पुलिस विभाग को पुलिस एक्ट 2007 के अंतर्गत चालान करने के निर्देश भी दिये।
उपायुक्त ने कहा कि दिसम्बर 2021 तक सिरमौर की सड़कों को आवारा पशु मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। पशुपालन विभाग के अनुसार अभी भी जिला में 400 से अधिक आवारा पशु हैं जिन्हें जल्द ही सिरमौर में कार्यरत 13 गौ सदन व शीघ्र निर्मित 3 अन्य गौ सदन में रखा जाएगा। उन्होंने सभी उपमंडल अधिकारियों को उनके क्षेत्रों में बन रहे गो शालाओं के निर्माण कार्य को जल्द पूरा कर उन्हें संचालित करने के आदेश दिए ताकि आवारा पशुओं को वहां रखा जा सके।