मुख्यमंत्री स्वाबलंबन योजना को लेकर समीक्षा बैठक
January 12, 2022 ऊना
अतिरिक्त उपायुक्त ऊना डाॅ अमित कुमार शर्मा की अध्यक्षता में उद्योग विभाग द्वारा संचालित की जा रही मुख्यमंत्री स्वाबलंबन योजना की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्यमंत्री स्वाबलंबन योजना में सम्मिलित की गयी नई गतिविधियों की विस्तृत जानकारी बैंकों को दी गई। एडीसी ने बताया कि योजना के अंतर्गत बैंकों को प्रेषित किये गये 217 में से कुल 52 प्रकरण जो बैंकों में लंबित पड़े हैं। उन्होंने बैंकों को निर्देश दिए कि वे लंबित पड़े प्रकरणों का शीघ्र निपटारा करें तथा लगभग 3 करोड़ के सब्सिडी प्रकरणों के दावे जो बैंकों द्वारा अभी तक महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र के कार्यालय को प्रेषित नहीं किये गये हैं उन्हें शीघ्र सम्बन्धित कार्यालय को प्रेषित करें ताकि समय पर आवेदकों को सब्सिडी के लाभ प्रदान किये जा सकें। इस अवसर पर महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र अंशुल धीमान व जिला ऊना के समस्त बैंकों के डीसीओ तथा लीड बैंक मैनेज़र उपस्थित रहे।