संयुक्त पटवार एवं कानूनगो महासंघ की बैठक आयोजित

संयुक्त पटवार एवं कानूनगो महासंघ की बैठक आयोजित

शिमला, 22 जुलाई। संयुक्त पटवार एवं कानूनगो महासंघ हिमाचल प्रदेश की बैठक शिमला में राजस्व मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में महासंघ के 23 सूत्रीय मांग पत्र पर चर्चा की गई। जिसमें नायब तहसीलदार में कानूनगो का प्रमोशन कोटा बढ़ाने, सी श्रेणी के एसडीएम कार्यालय में कानूनगो के पद, पटवारी कानूनगो के लिए बनाई गई स्थानातरंण नीति में संशोधन, पटवारी से कानूनगो बनने के सेवा काल में छूट देने, बिजली, पानी, एफटीए आदि भत्तों को बढ़ाने तथा खाली पदों को भरने आदि मामलों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

इस अवसर पर प्रधान सचिव राजस्व केके पंत, प्रदेश अध्यक्ष हेमराज शर्मा, महासचिव सतीश चौधरी, उपाध्यक्ष राकेश शर्मा, चमन, अनमोल, राजेश, प्रीतम पाल, रविंद्र शर्मा, अच्छर, पवन, परमेश्वरी दत्त, युवराज, धर्मेंद्र, दिनानाथ, विनोद, संजय, होशिर सिंह, मोती राम, अजय पठानिया, सुभाष शर्मा उपस्थित रहे।