पटवार एवं कानूनगों महासंघ ने जताया शोक
शिमला, 9 जुलाई। संयुक्त पटवार एवं कानूनगो महासंघ ऊना ने हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए भगवान से दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। पटवार एवं कानूनगो महासंघ ने कहा है कि उनके द्वारा राजस्व विभाग के प्रति किए गए कार्य सदैव स्मरणीय रहेंगे।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रविंदर शर्मा, सतीश चैधरी, पवन सैनी, सतीश कुमार, अच्छर राम, भूपेंद्र सिंह, अनिल कुमार, कुलदीप कुमार, शिवदेव सिंह, विपन कुमार खेमचंद, कमल देव, बशीर सहित अन्य पदाधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।