शिमला, 30 अक्तूबर। हिमाचल प्रदेश प्रधान सचिव राजस्व औंकार शर्मा की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की बैठक आज बिलासपुर में आयोजित की गई। बैठक में जिला के विभिन्न राजस्व मामालों की समीक्षा की गई।
इस मौके पर औंकार शर्मा ने कहा कि 1000 से अधिक पटवारियों का प्रशिक्षण पूरा किया जा चुका है और उनका परिणाम एक सप्ताह के भीतर घोषित हो जाएगा। पटवारियों की उपलब्धता से जिला में सभी रिक्त पदों पर पटवारी की नियुक्ति की जा सकेगी तथा लोगों को उनके कार्य करवाने में राहत मिलेगी।
उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारियों को अपने कार्यों को प्राथमिकता के साथ समयबद्ध तरीके से पूरा करना चाहिए ताकि निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सके। उन्होंने कहा इससे जहां अधिकारियों की कार्यकुशलता बढ़ेगी, वहीं कार्यप्रणाली में भी पारदर्शिता आएगी।
बैठक में राजस्व अधिकारियों के पास लम्बित दण्ड प्रक्रिया संहिता के प्रकरणों का निपटारा, राजस्व के मामले, इंतकाल, निशानदेही, विभाजन प्रकरण, दरूस्ती इन्द्राज, गैरकानूनी कब्जा, डिमारकेशन व अन्य राजस्व मामलों की समीक्षा की गई। उन्होंने जिला में एक या दो वर्ष से लम्बित मामलों को निर्धारित समयावधि के भीतर निपटारा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से अयोग्य लोगों को प्राप्त हुई धनराशि को पटवारी द्वारा शीघ्र ही वसूली करने के निर्देश दिए।
बैठक में राजस्व अधिकारियों को कार्य करने में आ रही दिक्कतों के बारे में भी चर्चा की गई तथा सभी योजनाओं का धरातल पर किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा की गई। वन अधिकार अधिनियम के अंतर्गत आने वाले मामलों की भी समीक्षा की गई।