पुरानी पेंशन बहाली- हजारों की संख्या में शिमला पहुंचे कर्मचारी, सदन में हंगामा कर विपक्ष ने किया वाकआउट

पुरानी पेंशन बहाली- हजारों की संख्या में शिमला पहुंचे कर्मचारी, सदन में हंगामा कर विपक्ष ने किया वाकआउट

MAR 3, 2022 शिमला
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आज हजारों की संख्या में कर्मचारी लोक वाद्य यंत्र और ढोल नगाड़ों के साथ शिमला पहुंचे। यहां कर्मचारियों ने भारत माता की जय के नारे लगाए और पुरानी पेंशन बहाली को लेकर नारेबाजी की। इस बीच पुलिस कर्मचारियों ने उन्हें वहीं पर रोक दिया। बता दें कि आज मंत्रिमंडल की बैठक भी दोपहर बाद तय की गई है। वही सुबह के समय जब विधानसभा का प्रश्नकाल शुरू हुआ तो विपक्ष ने पहले ही सदन में हंगामा कर दिया। देखते ही देखते विपक्ष ने थोड़ी देर बाद वाकआउट कर दिया। जानकारी के अनुसार प्रश्नकाल शुरू होने से पहले किन्नौर के कांग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी ने न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली के मसले को उठाया।
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने विपक्ष के काम रोको प्रस्ताव को स्वीकार न करने पर आपत्ति जताई। वे इस पर चर्चा करवाने पर अड़े रहे। इस प्रस्ताव की नामंजूरी पर विपक्ष के सदस्यों ने सदन में सरकार के खिलाफ नारे लगाए।