आग की भेंट चढ़ा रिहायशी मकान, परिवार के सिर से छीनी छत
January 6, 2022 कुल्लू
निरमंड तहसील की चायल पंचायत के बसवारी गांव में रिहायशी मकान आग की भेंट चढ़ गया है। इस अग्निकांड में घर के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है जिससे पीड़ित परिवार को लाखों रुपए के नुक्सान का अनुमान लगाया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बजारू राम पुत्र स्व. माड़ू राम के एक मंजिला रिहायशी मकान में शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक ही चिंगारी सुलग गई। स्थानीय लोगों ने जब मकान में धुआं उठता देखा तो वह तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य में जुट गए। इस दौरान स्थानीय लोगों द्वारा कड़ी मशक्कत से आग पर काबू तो पा लिया गया परंतु तब तक सारा मकान आग की भेंट चढ़ चुका था। वही इस कड़कड़ाती ठंड में परिवार के सिर से छत छीन गई है।