कोरोना कर्फ्यू में ढील, भंडारों व जगरातों पर प्रतिबंध जारी

कोरोना कर्फ्यू में ढील, भंडारों व जगरातों पर प्रतिबंध जारी

शिमला, 13 जून। कोविड संक्रमण के प्रसार की रोकथाम को लेकर लगाए गए कोरोना कर्फ्यू की अवधि को प्रतिबंधों में छूट प्रदान कर आगामी आदेश तक बढ़ा दिया गया है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना, राघव शर्मा ने बताया कि सभी प्रकार के सामाजिक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, राजनीतिक सहित अन्य सामूहिक आयोजन भी आगामी आदेशों तक प्रतिबंधित रहेंगे जबकि शादी समारोहों व अंतिम संस्कार में अधिकतम 20 लोगों को शामिल होने की अनुमति होगी। उन्होंने बताया कि भंडारों, भागवत कथा तथा जगरातों पर प्रतिबंध जारी रहेगी। सभी धार्मिक स्थल आम नागरिकों के लिए बंद रहेंगे। उन्होंने बताया कि पर्यटन इकाईयों, हेयर सलून व ब्यूटी पार्लर को कोविड-19 सुरक्षा मानकों के अनुरूप खोलने की अनुमति होगी। उन्होंने बताया कि सिनेमा हॉल, जिम, खेल परिसर, स्वीमिंग पूल, थियेटर, मनोरंजन पार्क भी बंद रहेंगे।