शिमला, 29 सितंबर। हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस अस्पताल कल्याण अनुभाग शिमला द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता कार्यशाला का आयोजन आज शिमला में किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस अस्पताल कल्याण अनुभाग की उपाध्यक्ष मधु सूद ने की। कार्यशाला में लगभग 50 महिला प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
स्वास्थ्य जागरूकता कार्यशाला में विभिन्न वक्ताओं द्वारा ब्रेस्ट कैंसर व व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ अपने आप को स्वस्थ्य रखने के लिए खान-पान, विभिन्न बीमारियों से बचाव के संबंध में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस अस्पताल कल्याण अनुभाग की उपाध्यक्ष मधु सूद ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों व शिक्षण संस्थानों में स्वास्थ्य जागरूकता कैंप आयोजित किए जाएंगें। जिनके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं व किशोर युवतियों को व्यक्तिगत स्वच्छता व अन्य विभिन्न बीमारियों के प्रति जागरूक किया जाएगा।
कार्यशाला में डा. मीनाक्षी चौधरी कंवर ने ब्रेस्ट कैंसर के बारे में रेडक्रॉस की महिला सदस्यों को जागरूक करते हुए कहा कि ब्रेस्ट कैंसर एक डराने वाली बीमारी है लेकिन इससे डरने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि इस बीमारी के किसी भी प्रकार के लक्षण आने पर अपना चैकअप करवाना चाहिए और समय रहते अपना उपचार करवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ब्रेस्ट कैंसर से किसी की मृत्यु नहीं होती लेकिन उसके लिए समय पर उपचार शुरू करने की आवश्यकता होती है।
राज्य रेडक्रॉस अस्पताल कल्याण शाखा की कार्यकारी सदस्य सुषमा मिनोचा, पूर्व राज्यसभा सदस्य विमला कश्यप सहित अन्य भी इस अवसर पर उपस्थित थे।