जिला में 100 सुरक्षा जवान और सुपरवाइजर पदों के लिए होगी भर्ती प्रक्रिया

जिला में 100 सुरक्षा जवान और सुपरवाइजर पदों के लिए होगी भर्ती प्रक्रिया
6 से 8 नवंबर तक विकासखंड कार्यालय रामपुर, मशोबरा और जुब्बल में होंगे साक्षात्कार

शिमला, 30 अक्तूबर – एसआईएस इंडिया लिमिटेड बिलासपुर के भर्ती अधिकारी अर्पित रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला शिमला में कंपनी द्वारा 100 पुरुष सुरक्षा जवान और सुपरवाइजर की नियुक्ति की जा रही है जिसके लिए 6 से 8 नवंबर तक साक्षात्कार आयोजित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार 06 नवंबर, 2023 को विकासखंड कार्यालय रामपुर, 07 नवंबर को विकासखंड कार्यालय मशोबरा तथा 08 नवंबर को विकासखंड कार्यालय जुब्बल में आवश्यक दस्तावेज सहित उपस्थित हो सकते है।भर्ती अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा जवान पद के लिए शारीरिक मापदंड लंबाई 168 सेमी, सीना 80-85 सेमी, उम्र 21 से 37 के बीच, वजन 56 किलोग्राम से ज्यादा 95 किलोग्राम से कम तथा शैक्षणिक योग्यता हाईस्कूल पास होना चाहिए। चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण अथवा ट्रेनिंग के लिए रीजनल ट्रेनिंग सेंटर झबोला बिलासपुर (हि.प्र) भेजा जायेगा। इसके उपरांत उन्हें तैनाती स्थलो पर सुरक्षा के कार्य में तैनाती दी जाएगी।उन्होंने कहा कि वेतन 17000 से 19000 और सुविधाएँ जैसे ईएसआई, पीएफ, ग्रेजुएटी पेंशन, वेतन वृद्धि, बोनस, प्रशिक्षण प्रमाणपत्र आदि की सुविधा भी दी जाती है। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 7060179415 पर संपर्क कर सकते हैं।