कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी से घटा रिकवरी रेट
January 12, 2022 शिमला
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी से रिकवरी रेट घट गया है। कोरोना रिकवरी रेट में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई है। बता दें कि पहले जो रिकवरी रेट 98.84 फीसदी था, अब वह घटकर 96.53 फीसदी पहुंच गया है। प्रदेश में बीते दो-तीन दिनों से रोजाना संक्रमण के एक हजार से भी ऊपर मामले सामने आ रहे हैं जिसके चलते एक्टिव केस 5000 से भी ज्यादा हो गए हैं। प्रदेश में अभी कोरोना एक्टिव मामलों की संख्या 5476 है। कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 3867 पहुंच गया है। प्रदेश के तकरीबन सभी जिलों में कोरोना का संक्रमण रफ्तार पकड़ने लगा है। सबसे ज्यादा जिला कांगड़ा में अभी एक्टिव केस है तथा इसी जिला में रोजाना भारी संख्या में संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं।