हिमाचल भाजपा में बगावत के सुर
उपचुनाव में हार पर मंथन से पहले कृपाल परमार ने छोड़ी पार्टी
शिमला, 23 नवंबर। हिमाचल प्रदेश में हाल ही में सम्पन्न चार उपचुनाव में भाजपा की करारी हार के बाद पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं और पार्टी लगातार बगावती शूरों से जूझ रही है। उपचुनाव में हार पर 23 से 25 नवंबर तक शिमला में भाजपा का आधिकारिक मंथन होना है लेकिन इससे पहले ही पार्टी के उपाध्यक्ष कृपाल परमार ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। भाजपा के लिए कृपाल परमार का ये इस्तीफा बड़ा झटका माना जा रहा है क्योंकि कृपाल परमार फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी टिकट की मांग कर रहे थे लेकिन भाजपा नेतृत्व ने उन्हें नजरअंदाज करते हुए यहां से बलदेव ठाकुर को टिकट थमा दिया और हश्र भाजपा को हार के रूप में झेलना पड़ा।
भाजपा उपचुनाव के दौरान बगावत को दबाए रखने में तो सफल रही लेकिन अब जबकि चुनाव नतीजे आने के बाद पार्टी की बुरी तरह किरकिरी हुई है। ऐसे में टिकट के आबंटन से गुस्साए भाजपाइयों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। कृपाल परमार के इस्तीफे के बाद उनके कुछ और समर्थक भी जल्द ही इस्तीफा दे सकते हैं। ये इस्तीफे प्रदेश भाजपा कार्यसमिति और कोर समिति की कल से शिमला में होने वाली बैठक से पहले हो सकते हैं।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक उपचुनाव में हार के बाद सरकार खासकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सबके निशाने पर हैं क्योंकि जयराम ठाकुर ने ही उपचुनाव में अपनी पसंद के उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा था और पार्टी संगठन को इनकी जीत का भरोसा भी दिलाया था।