राकेश पठानिया बोले : कांगड़ा में कोई विस्फोट नहीं हुआ, सब ठीक है, संगठन मंत्री को घेरना गलत है, सत्ता और संगठन में तालमेल से हो रहा काम

शिमला. नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया ने कहा कि कांगड़ा में कोई राजनैतिक विस्फोट नहीं हुआ है, सब ठीक है। पठानिया ने कहा कि संगठन मंत्री को घेरना गलत है और कल मुख्यमंत्री के साथ बैठक में संगठन मंत्री पर किसी विधायक ने आरोप नहीं लगाया है। पठानिया ने कहा कि भाजपा को सत्ता में लाने के लिए संगठन का महत्वपूर्ण स्थान है। संगठन के कारण ही पार्टी की जीत हुई है। पठानिया ने कहा कि जो बात ज्वालामुखी के विधायक रमेश ध्वाला के द्वारा संगठन मंत्री पर लगाए गए आरोप के बारे में पठानिया ने कहा कि वह ध्वाला जी का पर्सनल मामला हो सकता है लेकिन संर्पूण कांगड़ा जिले में सत्ता और संगठन मिलकर और तालमेल के साथ कार्य कर रहे हैं। पठानिया ने कहा कि विधायक दल की बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी जिलों के विधायकों के साथ अलग से बैठक कर विकास कार्य के साथ मिशन रिपीट पर चर्चा होगी। इस कारण सबसे पहले कांगड़ा जिले के विधायकों के साथ बैठक हुई। इसका यह आशय नहीं है कि कांगड़ा के विधायक सरकार से नाराज हैं और सरकार या संगठन का विरोध कर रहे हैं। कल की बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले विकास और मिशन रिपीट को लेकर चर्चा हुई है। सभी विधायकों ने अपने क्षेत्रों में विकास के लिए मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी मांग रखी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी क्षेत्रों का विकास किया जाएगा।