शिमला, 10 अक्तूबर। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने आज घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के प्रवास के दौरान बडसाए, चिलालडू तथा मिहाड़ा के महिला मण्डल के निर्मित होने वाले भवनों की आधारशिला रखी जिनपर विधायक निधि से 10 लाख रुपये की राशि व्यय की जाएगी। यह जानकारी राजिंद्र गर्ग ने बडसाए, चिलालडू तथा मिहाड़ा में जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए दी।
उन्होंने राजकीय प्राथमिक पाठशाला मिहाड़ा में 1 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले बैडमिंटन कोर्ट की आधाशिला रखने के उपरांत लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार पूरी तत्परता से विकास कार्यो को अंजाम दे रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में सरकार द्वारा लोगों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है ताकि प्रदेश के हर व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके। उन्होंने मिहाड़ा में एम्बुलैंस मार्ग का भूमि पूजन भी किया जिस पर विधायक निधि से 2 लाख रुपये की राशि व्यय की जाएगी।
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री ने मिहाडा में माता नैना देवी जी मंदिर के परिसर में सामुदायिक व रसोई शैड के लिए विधायक निधि से 4 लाख रुपये की राशि भी स्वीकृत की। उन्होंने राजकीय प्राथमिक पाठशाला मिहाड़ा में एक कमरे के निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान की।
उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में पानी की समस्या को दूर करने के लिए जगह-जगह हैडपंप लगाए जाएंगे। चिललाडू सड़क को पक्का किया जाएगा और टियाला शैड के लिए विधायक निधि से 1 लाख रुपये देने की घोषणा की।