देश के प्रतिष्ठित संस्थान एम्स में हुआ राजगढ़ की तमन्ना का चयन
नाहन 03 जनवरी :- मंजिलें उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है । पंखों से कुछ नहीं होता , हौसलों से उड़ान होती है । यह पंक्तियां राजगढ़ की तमन्ना चैहान पर खरी उतरती है। जिसने राष्ट्रीय स्तर की नोरसेट प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान हासिल करके राजगढ़ क्षेत्र का नाम रोशन किया है । इसी प्रकार बीते माह दिसंबर 2021 को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान( एम्स )ऋषिकेश के लिए हुई चयन प्रतियोगिता दी गई जिसका परिणाम बीते दिनों घोषित हुआ है । ै जिसमें तमन्ना का नर्सिंग टयूटर के पद के लिए चयन हुआ है । तमन्ना राजगढ़ से पहली युवती है जिसने देश के प्रतिष्ठित एम्स संस्थान में दस्तक दी है । सबसे अहम बात यह है कि तमन्ना द्वारा अपनी जुड़ुवां बेटी के पालन पोषण के साथ साथ अपने भविष्य को देखते हुए प्रतियोगितात्मक परिक्षाओं के लिए पढ़ाई जारी रखी । एम्स में चयन होने पर तमन्ना के पतिवार में खुशी का माहौल है और बधाईयां देने वालों का तांता लग रहा है । पारिवारिक सूत्रों के अनुसार तमन्ना चैहान बचपन से ही पढ़ाई में बहुत होनहार छात्रा रही है । इनके द्वारा वर्ष 2010 में दस जमा दो की परीक्षा वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल राजगढ़ से उतीर्ण की । तदोपरांत 2014 में मुरारीलाल मेमोरियल नर्सिंग काॅलेज सोलन से बीएससी नर्सिंग और 2018 में अकाल नर्सिंग काॅलेज बड़ूसाहिब से एमएससी (नर्सिंग) की डिग्री हासिल की । वर्तमान में तमन्ना मुरारीलाल मेमोरियल नर्सिंग काॅलेज सोलन में बतौर सहायक प्रोफेसर कार्यरत है । तमन्ना चौहान की पृष्ठभूमि एक शिक्षित परिवार से है ।