हिमाचल में 2 दिन बारिश और बर्फबारी, सात जिलों में येलो अलर्ट जारी
FEB 22, 2022 शिमला
हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से मौसम करवट बदलने वाला है। मौसम विभाग केंद्र शिमला की माने तो प्रदेश में एक बार फिर से बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू होगा जिससे शीतलहर फिर से तेज हो सकती है। 22 व 23 फरवरी को सात जिलों चंबा, लाहुल स्पीति, कुल्लू, किन्नौर, मंडी, कांगड़ा और शिमला के लिए अलर्ट जारी किया है।
इसके अलावा 24 व 25 फरवरी को भी कुछ क्षेत्रों में हिमपात व बारिश की संभावना है। उधर, प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में बीती रात से ही बर्फबारी का क्रम शुरू हो गया जिससे शीतलहर तेज हो गई है।