पटरी से उतरी रेल कार
शिमला, 23 सितंबर। विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर आज रेल कार पटरी से उतर गई। खराब मौसम के कारण ये हादसा आज सुबह लगभग सात बजे बड़ोग सुरंग के पास हुआ जहां रेलकार के दो पहिये पटरी से उतर गए। इस हादसे के कारण शिमला-कालका रेलवे ट्रैक पर रेल गाड़ियों की आवाजाही लगभग पांच घंटे बाद बहाल हो पाई।
जानकारी के मुताबिक रेल कार के पटरी से उतरने की सूचना तुरंत ही रेल कार चालक ने धर्मपुर और सोलन रेलवे स्टेशनों को दी तथा रेलगाड़ी के आवाजाही को रोका गया। रेल कार से कुछ ही किलोमीटर पहले धर्मपुर में एक रेल गाड़ी शिमला की ओर आ रही थी। इस रेल गाड़ी को तुरंत ही धर्मपुर रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया। इस हादसे में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई और चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा आसानी से टल गया। हालांकि रेल कार के दो पहिये जंगल की ओर पटरी से उतरे। ऐसे में इसमें सवार यात्रियों को खराब मौसम के बीच काफी परेशानी झेलनी पड़ी।
ये रेल कार सुबह लगभग पांच बजे कालका से शिमला की ओर रवाना हुई थी। बाद में कालका से आई रेलवे की राहत ट्रेन ने इस रेल कार को फिर से पटरी पर लाया और इस रेलवेलाईन पर यातायात को बहाल किया गया।