प्रतिबंधित पालीथिन पर छापा, 09 दुकानदारों से 15000  वसूला जुर्माना

प्रतिबंधित पालीथिन पर विभाग की छापेमारी,9 दुकानदारों के काटे चालान 15000 का वसूला जुर्माना

स्वच्छता अभियान को पलीता लगा रहे दुकानदारों पर भी चला कार्रवाई नक डंडा

नाहन 18 ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌सितंबर :- जिला मुख्यालय नाहन एवं आसपास के क्षेत्र में आज खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम औचक निरीक्षण कर प्रतिबंधित पॉलीथिन  व प्लास्टिक का प्रयोग कर रहे दुकानदारों पर कार्रवाई का डंडा चलाया है। नाहन, मोगीनन्द, आमवाला सेनवाला समेत औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में लगातार प्रतिबंधित पॉलीथिन का प्रयोग जारी है जिसको लेकर विभाग की टीम ने सूचना मिलने के बाद कार्रवाई करते हुए ऐसे करीब 9 दुकानदारों के चालान काटे है और पॉलिथीन व प्लास्टिक कब्जे में ली है। मीडिया से रूबरू हुई खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की निरीक्षक पिंकी देवी जिंटा ने बताया कि आज औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब मोगीनंद, आमवाला सेनवाला में औचक निरीक्षण किया गया है । प्रतिबंधित पॉलीथिन एवं प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों के चालान काटे गए। उन्होंने बताया कि यहां 23 दुकानो की जांच की गई। जिनमें से 9 दुकानों पर प्रतिबंध पालीथीन व प्लास्टिक पाया गया जिनके चालान काटने की कार्रवाई करते हुए 15000 रुपए का जुर्माना वसूला गया है ।